HINDI WEEK

HINDI WEEK

SESSION 2024-2025

                                                                                     ‘चित्रकथा’

शब्दों का जादू, कहानियों का संसार,
हर भाव में छुपा, जीवन का सार।

‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह के

अंतर्गत कक्षा ‘तीसरी से पाँचवीं’ के लिए वैश्विक गतिविधि ‘चित्रकथा’ का आयोजन २४.११.२४ किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक चिंतन का विकास करना था। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ चित्रों के आधार पर कहानियाँ रचीं, जिससे उनकी कल्पना को पंख मिले। यह आयोजन केवल एक शैक्षिक क्रिया नहीं, बल्कि हिंदी की गहराई में उतरने का एक अद्वितीय अनुभव रहा। 

‘अनुभूति’-कविता वाचन 
हिंदी की गूंज में बसी है हमारी पहचान,
शब्दों में छिपा है प्रेम, संस्कृति का अटूट गान।

‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह में तीसरी कक्षा हेतु २३.१०.२४ को ‘कविता वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| विद्यार्थियों ने देशभक्ति, समय, चुनौती,  परिवर्तन, सहयोग, प्रेरण, संघर्ष जैसे  विषयों पर जोश और उत्साह के साथ कविता वाचन किया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी काव्य के प्रति रुचि जागृत करना था। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

‘अनुभूति’ –  कविता वाचन प्रतियोगिता परिणाम  
क्र०सं०  विद्यार्थी का नाम  कक्षा व अनुभाग    परिणाम 
१.अदीश शर्मा      तीसरी ‘अ’’ प्रथम 
२.नायरा रुस्तगी   तीसरी ‘ड’’ प्रथम 
३.गौरांग अरोड़ा    तीसरी ‘ई’  प्रथम 
४.प्रणवी चौधरी  तीसरी ‘ई’  प्रथम 
५.नायरा प्रधान तीसरी ‘अ’   द्वितीय 
६.इरा भटनागर     तीसरी ‘अ’ द्वितीय 
७.आराध्या तीसरी ‘ड’द्वितीय 
८.वेदांत वर्मा       तीसरी ‘ड’द्वितीय 
९.श्रेय सक्सेना तीसरी ‘ब’तृतीय 
१०.अमायरा गोयल      तीसरी ‘ब’तृतीय 
११.मायरा गौर तीसरी ‘स’तृतीय 
१२.आरना जैन     तीसरी ‘ड’तृतीय 
१३.रिद्धि गोयल     तीसरी ‘ड’तृतीय 
१४.अर्नव सिरोही तीसरी ‘ब’सांत्वना 
१५.बिभान शाह     तीसरी ‘ब’सांत्वना 
१६.किआन जिंदल    तीसरी ‘स’सांत्वना 
१७.भानिश अग्रवाल    तीसरी ‘स’सांत्वना  
 १८.तन्मीत कौर  तीसरी ‘स’सांत्वना 
एकल अभिनय
“भाषा की संजीवनी, हमारे दिलों की आवाज़,
हर लफ्ज़ में बसी है, मातृभूमि की अनमोल ताज।”

‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कक्षा पाँचवीं हेतु २५.१०.२४ को ‘एकल अभिनय प्रतियोगिता’ आयोजित की गई | जिसमें विद्यार्थियों को अपनी अभिनय कला-प्रदर्शन का एक सुनहरा अवसर मिला। इससे न केवल उनमें अभिनय-क्षमता विकसित हुई, बल्कि हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ी। सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय-कौशल के माध्यम से सबको मंत्र मुग्ध कर  दिया ।

‘एकल अभिनय’ प्रतियोगिता परिणाम

  क्र०सं०     विद्यार्थी का नाम कक्षा व अनुभाग   परिणाम  
१.रिमशा खान  पाँचवीं ‘ब’प्रथम 
२.कनव गर्ग पाँचवीं ‘अ’प्रथम 
३.वृद्धि गर्ग      पाँचवीं ‘स’प्रथम 
४.हिताक्ष जैन       पाँचवीं ‘फ’    प्रथम 
५.देवेशी वर्मा पाँचवीं ‘ड’ द्वितीय 
६.शौर्य जैन  पाँचवीं ‘स’ द्वितीय 
७.वेदांत कुंडू पाँचवीं ‘ब’तृतीय 
८.पाखी  वर्मा    पाँचवीं ‘ड’तृतीय 
‘अभिव्यंजना’– भाषण प्रतियोगिता
शब्द – शब्द गरिमामयी, हिंदी की पहचान।
भाव अधूरे से रहें, बिन हिंदी के ज्ञान।।

‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में २५.१०.२४ को कक्षा चौथी के लिए ‘भाषण प्रतियोगिता’ आयोजित की गईl विद्यार्थियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु मंच प्रदान किया गया, बल्कि उन्हें आत्म-विश्वास और अभिव्यक्ति-कला का विशेष अवसर प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों ने अपनी वाक् पटुता से सबका मन मोह लिया |

‘अभिव्यंजना’ -भाषण प्रतियोगिता परिणाम  

 

    क्र०सं०   विद्यार्थी का नाम   कक्षा व अनुभाग  परिणाम 
१.गूँज ऐरन      चौथी ‘स’   प्रथम 
२.नायरा सेठी चौथी ‘ड’  प्रथम 
३.नमित अरोड़ा     चौथी ‘ड’ द्वितीय
४.समृद्धि शर्मा     चौथी ‘ई’  द्वितीय
५.मृदुल सेठ  चौथी ‘ब’ द्वितीय 
६.प्रकर्ष श्रीवास्तव     चौथी ‘ई’ द्वितीय 
७.सैनौन सहदेव    चौथी ‘फ’द्वितीय 
८.अयांश गुप्ताचौथी ‘फ’तृतीय 
९.सुव्रत जैन    चौथी ‘ड’तृतीय 
१०.रूहानिका खन्ना  चौथी ‘स’तृतीय 
११.विवान भारद्वाज चौथी ‘ब’तृतीय 
१२.विहांश जैन     चौथी ‘अ’तृतीय 
१३.दिशानी गर्गचौथी ‘ब’सांत्वना 
१४.मानविक सिंह ग्रोवर  चौथी ‘ड’सांत्वना 
गूंजी हिंदी समस्त विश्व में, स्वप्न हुआ साकार|
भारतभूमि का कण-कण करे, हिंदी का जयकार||

हिंदी सप्ताह ‘अरुणिमा’ के अंतर्गत  23 जुलाई, 2024 को कक्षा छठी से आठवीं के लिए ‘वर्णों का वर्चस्व’ गतिविधि का आयोजन किया गया| इस गतिविधि को प्रश्नोत्तरी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें कुल छह चरण रखे गए जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि जागृत करना और उनके भाषा ज्ञान में वृद्धि करना था। गतिविधि अत्यंत सफल रही और विद्यार्थियों ने सभी चरणों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके माध्यम से न केवल उनकी भाषा क्षमता को निखारा गया बल्कि उनमें सामूहिक कार्य और प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत की गई। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ।

शब्दों का जादू, कहानियों का संसार,

हर भाव में छुपा, जीवन का सार।

हिंदी सप्ताह के अंतर्गत  22 जुलाई,2024 को कक्षा छठी के लिए कथावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|  इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में साहित्य के प्रति रुचि जागृत करना तथा उनमें जीवन-मूल्यों का संचार करना था| छात्रों ने ऐतिहासिक व पौराणिक प्रसंगों  पर आधारित कथाओं का वाचन किया| सभी प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर  दिया |शिक्षा निदेशिका जी के द्वारा छात्रों के आत्मविश्वास  की सराहना की गई | 

भारत में हर भाषा का सम्मान है, 

पर हिंदी ईश्वर का वरदान है|

हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक है| हिंदी भाषा को सुदृढ़ करने हेतु विद्यालय में ‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह’ के अंतर्गत दिनांक 20.7.24 को कक्षा-’छठी से दसवीं’ तक स्वरचित आलेख ‘गतिविधि’ का आयोजन किया गया | जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने लेखन कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

SESSION 2023-2024
करते हैं तन-मन से वंदन, जन-गण-मन की अभिलाषा का
अभिनंदन अपनी संस्कृति का, आराधन अपनी भाषा का।

हिंदी हमारे सम्मान, स्वाभिमान व गर्व की भाषा है| हिंदी भाषा को सुदृढ़ करने हेतु विद्यालय में ‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह मनाया गयाl जिसमें विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया l वैश्विक गतिविधि के अंतर्गत कक्षा-’छठी से दसवीं’ हेतु ‘निबंध लेखन’ व कक्षा- ‘तीसरी से पाँचवीं’ हेतु ‘कहानी लेखन’ का आयोजन किया गया l कक्षा छठी से आठवीं के लिए ‘शब्दों का सामर्थ्य’ तथा ‘तीसरी से पाँचवीं’ के लिए ‘वर्णों का वर्चस्व’ व्याकरणिक विषयों पर आधारित गतिविधि में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l कक्षा तीसरी से दसवीं के लिए आयोजित अंतर-सदनीय ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ में सभी प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति और सौंदर्य-अनुभूति  से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 
शब्दों का सामर्थ्य

‘करते हैं तन-मन से वंदन, जन-गण-मन की अभिलाषा का|

अभिनंदन अपनी संस्कृति का, आराधन अपनी भाषा का||’

हिंदी सप्ताह समारोह ‘अरुणिमा’ के अंतर्गत २७ जुलाई २०२३ को कक्षा-छठी से आठवीं में व्याकरणिक विषयों पर आधारित गतिविधि ‘शब्दों का सामर्थ्य’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया|

यह गतिविधि शब्द भंडार में वृद्धि, शब्दों के उपयुक्त प्रयोग के साथ-साथ तार्किकता को सशक्त करने का एक उत्तम माध्यम है। इस गतिविधि में विद्यार्थियों  ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

निदेशिका महोदया द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन व  मार्गदर्शन भी किया गया |

निबंध लेखन 

हिंदी सप्ताह के प्रथम दिन; २६ जुलाई, २०२३ को कक्षा छठी से दसवीं के लिए ‘निबंध लेखन गतिविधि’ आयोजित की गई थी। 

निबंध लेखन गतिविधि छात्रों के लिए सुगठित,संक्षिप्त एवं प्रभावपूर्ण विचार व्यक्त करने का एक श्रेष्ठ माध्यम था, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

‘अनुभूति’ कविता पाठ प्रतियोगिता

“कविता में सौंदर्य तथा भावना की सहज अभिव्यक्ति होती है|”

28 जुलाई, 2023 को भाई परमानंद विद्या मंदिर स्कूल में एक अंतर-सदनीय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया| इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला। चारों सदनों के प्रतिभागियों ने कविता पाठ करते हुए अपनी अभिव्यक्ति और सौंदर्य-अनुभूति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कविता वाचन प्रतियोगिता  वरिष्ठ वर्ग – परिणाम 
विद्यार्थी का नाम कक्षा स्थान सदन 
कौस्तुभदसवीं- ईप्रथमपटेल
स्नेहा सिंघलनवीं- डद्वितीयपटेल

दक्ष ललित

श्रीहरि

नवीं-स

नवीं-ई

तृतीय

आर्यभट्ट

टैगोर

हर्षप्रीत कौरनवीं-असांत्वनाटैगोर
 
कविता वाचन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग – परिणाम 
विद्यार्थी का नाम कक्षा स्थान सदन 
आद्या गोयलछठीं-बप्रथमआर्यभट्ट

पीयूष

एंजल

सातवीं-ई

आठवीं-स

द्वितीय

पटेल

शंकराचार्य

शौर्य शुक्लाआठवीं-सतृतीयशंकराचार्य

कनुशी

राध्या बावा

प्रांजल गाबा

छठी-स

छठी-स

आठवीं-ड

सांत्वना

टैगोर

आर्यभट्ट

पटेल