हिंदी सप्ताह

हिंदी सप्ताह

जन-गण-मन का आलाप, हमारी धड़कनों में है, 

भाषा की संजीवनी, हमारे हर कण-कण में है।

हिंदी भाषा में हमारी संस्कृति और सभ्यता संजीवित है। अत: मातृभाषा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विद्यालय में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए २० जुलाई से २४ जुलाई २०२४ तक ‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया| 

 

Share this post