हिंदी सप्ताह प्रतिवेदन 

हिंदी सप्ताह प्रतिवेदन 

     हिंदी हमारे सम्मान, स्वाभिमान व गर्व की भाषा है| हिंदी भाषा को सुदृढ़ करने हेतु विद्यालय में ‘अरुणिमा’ हिंदी सप्ताह मनाया गयाl जिसमें विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया l वैश्विक गतिविधि के अंतर्गत कक्षा-’छठी से दसवीं’ हेतु ‘निबंध लेखन’ व कक्षा- ‘तीसरी से पाँचवीं’ हेतु ‘कहानी लेखन’ का आयोजन किया गया l कक्षा छठी से आठवीं के लिए ‘शब्दों का सामर्थ्य’ तथा ‘तीसरी से पाँचवीं’ के लिए ‘वर्णों का वर्चस्व’ व्याकरणिक विषयों पर आधारित गतिविधि में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l कक्षा तीसरी से दसवीं के लिए आयोजित अंतर-सदनीय ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ में सभी प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति और सौंदर्य-अनुभूति  से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Share this post